Last modified on 18 अप्रैल 2019, at 02:48

अल्हड़ नदी / सुधा गुप्ता

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:48, 18 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सुधा गुप्ता |संग्रह= }} Category:हाइकु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

1
अंजलि भर
बाँटे उजाला दीया
कभी न हारा ।
2
अंजुमन में
सारिका टेर उठी
निज धुन में ।
3
अपना देश
ॠतु -परिवर्तन
नूतन वेश ।
4
अब विदा दो
झरते पत्ते बोले
पेड़ रो दिए ।
5
अबके साल
बादल मेहरबाँ
धरा हैरान ।
6
अल्हड़ नदी
बाबुल-घर छोड़
निकल पड़ी ।
7
आई जो आँधी
चटाक टूटी डाल
गिरा घोंसला ।
8
आई सजके
सोलह हैं शृंगार
ॠतु बहार ।
9
आकाश -छत
छेदों-भरी छतरी
टपक रही ।
10
आकाश दीप
जलाए राह देखे
रजनी बाला ।
11
आया आश्विन
सुरभि की पिटारी
खोले शेफाली ।
11
आया चलके
डगमग सवेरा
हारा अँधेरा ।
12
आया सूरज
घटाओं के तेवर
देख , जा छुपा ।
13
आषाढ़ -मेघ ।
आते ही खोल बैठे ।
यादों की पोथी ।