Last modified on 7 मई 2019, at 00:18

मौसम / सुरेन्द्र स्निग्ध

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:18, 7 मई 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आपने अभी क्यों पूछा मौसम का हालचाल !
क्या ख़ुशबू है फिजाँ में
चारों ओर फूल ही फूल —
लगता है उसी ने उड़ेल दी है ख़ुशबू आपकी पीठ पर
बड़े शोख हैं फूल !

(कैसे कहूँ, हुज़ूर, आपके अपने शरीर के अँग-विशेष ने गन्दी हवा
छोड़ी है !)