Last modified on 16 मई 2019, at 15:22

परेशान मत करो बच्चों / रणजीत

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:22, 16 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |अनुवादक= |संग्रह=बिगड़ती ह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मात्र मिट्टी, बालू, पत्थरों का ढूह नहीं है यह
जीवित, जागृत, जंगम है यह पृथ्वी
एक अरब जीव-प्रजातियों का
हलचल-भरा वैश्विक मधुछत्ता
यह साँस लेती है, धड़कती है
सोती है, जागती है
करुणा और क्रोध करती है
दौड़ती है, भागती है
तुम्हारे तेजाबी धुएँ से इसकी साँस घुटती है
तुम्हारे खनन-दैत्यों से इसकी रूह कांपती है
तुम्हारे परमाणु-विस्फोटों से इसके कान फटते हैं
तुम्हारे विशाल बाँधों के बोझ से
इसका दिल दरकता है
यह पृथ्वी है- तुम्हारी माता
इसे इस तरह परेशान मत करो, बच्चों!