Last modified on 17 मई 2019, at 21:40

सिलवटें / वसुधा कनुप्रिया

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:40, 17 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वसुधा कनुप्रिया |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सिलवटें बिस्तर की
निकाल दी थी सुबह!

झूठी मुस्कान के साथ
नहीं देख सकती
तुम्हारी तरफ अब
हर सुबह....
चाय की गर्म प्याली
गर्म नाशता, और
मासूम इश्क़ मेरा
हो जाता है ठंडा
एक ही पल में
देख तुम्हारे
माथे की शिकन

वो दंभी लहजा
हिकारत भरी नज़र
वो तिरस्कार
वो तंज के
तीर ज़हरीले
और नहीं, और नहीं...

रात के अंधियारे में
ये खेल मुहब्बत का
अब बहुत हुआ,
नहीं स्वीकार
उजाले में पसरता
पल-पल का
यह अनादर !

सिलवटें, माथे की
या बिस्तर की तुम्हारे
बहुत की सीधी...
आज, उठा दर्पण
देखती हूँ स्वयं को
प्रेम से, विश्वास से!