Last modified on 20 मई 2019, at 15:54

सच / कर्मानंद आर्य

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:54, 20 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कर्मानंद आर्य |अनुवादक= |संग्रह=ड...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ओ प्रिया!
मैं अक्सर तुम्हारे बारे में
सोचता हूँ........
तुम ठीक वैसी होंगी
कोमल नूरजहाँ सी
पथरायी ताजमहल

और, कई बार तुम
ऐसी भी होती हो
जब तुम्हारे साये में
मैं होता हूँ
ठीक बचपन सा

तुम्हारी नम उदास आखों में
मैं बहुत कम होता हूँ
तुम्हारे पास
जब तुम हँस रही होती हो
झूंठी हँसी