ओ मेरे नाविक
मैं कैसे भूल जाऊँ
कुछ दिनों पहले मैं
नदी थी
तुम्हारे हाव-भाव
कितने थे किशोर, और
मैं चंचल थी
आज भी मैं, कैद नहीं हूँ
ताकि, तुम छू न सको
अपलक नेह
रह-रह पीर उठती है
मैं भी,
तुम्हारे साथ-साथ बही हूँ बहुत दूर
ताकि,
खोया कल मिल सके