Last modified on 22 मई 2019, at 16:44

रहम कर मालिक नया समान भेज दे / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:44, 22 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रहम कर मालिक नया समान भेज दे
दिल को बहलाने का कुछ सामान भेज दे।

बेइमानों से घिरी चौपाल रो रही
गांव में इक साहिबे-ईमान भेज दे।

डस रही तन्हाइयों का दौर खत्म कर
घर हमारे एक-दो मेहमान भेज दे।

औरतों पर ज़ुल्म हो बेइंतिहा जहां
तू वहां पर ज़लज़ला तूफ़ान भेज दे।

चाह तो है, 'भोज' 'विक्रम' चंद्रगुप्त सा
तख्त पर फिर से कोई सुल्तान भेज दे।

दे बना सोने की चिड़िया इसको आज फिर
कुछ फ़रिश्ते फिर ज़े हिन्दोस्तान भेज दे।

भेज दे 'विश्वास' बेहतर जो तुझे लगे
ईद गर मुमकिन न हो रमज़ान भेज दे।