Last modified on 18 जून 2019, at 00:00

खूबसूरत वजह / संतोष श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:00, 18 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मीलों फैले मरू में
कदम धँस धँस जाते
मंज़िल कभी पास नज़र आती
कभी दूर

देखती हूं मरु के तजुर्बे
और टटोलती हूं अपने सपने

देखती हूं हर कण में रची
महाकाव्य की चरम पीड़ा
झर झर करती रेत में
सदानीरा पाने की बेचैन चाह

लड़खड़ा जाती हूँ
अनबुझी प्यास से
धँस जाती हूं मरू मेँ भीतर तक

कि एक बादल उड़ता आता है
सिहर जाती हैं
मरु की बोलती आँखें
आतुर हो बगूले उड़ते हैं
ऊंचे और ऊंचे

बादल चला जाता है
मरु को देकर इंतज़ार
और मुझे देकर
मंजिल तक पहुँचने की
खूबसूरत वजह