Last modified on 24 जून 2019, at 16:40

बचपन / अदनान कफ़ील दरवेश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:40, 24 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अदनान कफ़ील दरवेश |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दिन गुज़रते गए, रात ढलती गई
ज़िन्दगी करवटें तो बदलती गई ।

वो क़िस्से-कहानी, वो बारिश का पानी
वो काग़ज़ की कश्ती, रुत वो सुहानी ।
उछलना, लपकना फिसलकर वो गिरना
वो नन्ही हथेली पे, बूँदें पकड़ना ।

कबड्डी, वो चीका, वो लट्टू, वो गोली
वो आँखों में सपने, वो बच्चों की टोली ।
वो मेला, वो झूला, वो सर्कस, वो जोकर
टहलना, मचलना, वो बेफिक्र होकर ।

वो सरसों, वो धान, और गेहूँ की बाली
वो माथे पे सिकुड़न, वो जेबें भी ख़ाली ।
अरुणमय वो बेला पुरानी हुई अब
वो दिन मेरे प्यारे, कहाँ खो गए सब ।