Last modified on 12 अगस्त 2008, at 20:30

झुठलावा / स्नेहमयी चौधरी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:30, 12 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्नेहमयी चौधरी |संग्रह=एकाकी दोनों / स्नेहमयी चौधरी }} ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इस पीपल ने दी हैं अनेक सान्त्वनाएँ मुझे

दु:ख में, सुख में

और हरी घास के मैदान ने दी हैं सुविधाएँ

हर मौसम में,

पर जब अंदर थरथराता मौन

बैठता ही चला जाता है

कोई नहीं दे सकता किसी को झुठलावा,

सारे अधखुले दृश्य खुलते चले जाते हैं।


मुझे अपने अकेलेपन पर

पछतावा नहीं होता।

ऊँची-ऊँची इमारतें,भागती हुई दुनिया,

एक क्षण के लिए

सब और तेज़ी से दौड़ने लगते हैं।

उनकी निरर्थकता का बोध

मुझे और जड़ बना देता है।

पत्थर

और पत्थरों से बनी हुई

खजुराहो की मूर्तियाँ ही सच हैं

जहाँ साँझ

उतरती धूप असहनीय पीड़ा घोल

बिखर जाती है सब पर।