इस तरह यदि दूर रहना था,
- तो बसे क्यों प्राण में ?
है अपरिचित राह जीवन की
साथ में संबल नहीं ;
व्योम में, मन में घिरी झंझा
एक पल को कल नहीं,
यदि अकेले भार सहना था ;
- तो बसे क्यों ध्यान में ?
जल रही जीवन-अभावों की
आग चारों ओर रे,
घिर रहा अवसाद अन्तर में
है थका मन-मोर रे,
इस तरह यदि मूक दहना था
- तो बसे क्यों गान में ?
: