Last modified on 9 जुलाई 2019, at 00:39

उत्तर प्रेम / विनोद विट्ठल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:39, 9 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद विट्ठल |अनुवादक= |संग्रह=पृ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खींचता था घर की तरह

बचपन की तरह जिसमें लौटा नहीं जा सकता

गोपनीय क्षणों की उजास भरी ख़ुशबूदार सुरँग थी वह
बहुत घना एकान्त था दो झींगुरों के बाद भी

बाद के दिनों में मैंने उस सुरँग को नमक में बदला
उधर स्वाद बढ़ा