Last modified on 17 जुलाई 2019, at 23:01

गढदेष / साधना जोशी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:01, 17 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साधना जोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिसमें सौंधी खुषबू है
मिट्टी के लिपे ऑगन की
चुल्हे पर बने गढवाली खाने की ।

खूब सूरत है वर्फ से ढकी पहाड़ियों की
मखमली बुग्याल की बुरॉस के फूलों की
वन में गाये बाजूबन्दों की षीतलता है ।

बॉझ के जड़ो के पानी की
सॉझ पड़े चलने वाली हवाओं की
षोरगुल सहित वातावरण की
परिश्रम से बहने वाले पसीने की

जोष और सम्पर्ण है
गढवीरों, का, विरांगनाओं का, श्रीदेव सुमन
चन्द्र सिंह गढवाली का गौरा देवी का माधों सिंह भण्डारी का ।

आज आवाष्यक्ता है
आग बढे हुये सपूतों की एक दृश्ठी की
गढ़वाल जन के जागरण की
प्राकृतिक धरोहर को संजोने की
आने वाली पीढ़ी के लिए सौगात की ।