जिस देश की जवानी
नाच गाने और मुजरे में व्यस्त हो
स्खलित हो रही हो कोठों में
जिस देश की
नदियाँ. पहाड़ और ज़मीन
यहाँ तक कि
आसमान भी बिक चुका हो
अन्न उपजा कर भी
किसान मर रहे हों भूख से
और निज़ाम हो मूर्ख
तब उस देश के
आम आदमी के लिए
क्या बचता है
सिर्फ कोई एक विकल्प?
हाँ!
बचता है सिर्फ़ विकल्प
छीन ले वह बांसुरी
और मेघ बन बरस पड़े
रोम पर