Last modified on 23 जुलाई 2019, at 15:25

सरस्वती वंदना / मनोज झा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:25, 23 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <po...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जय सरस्वती जय शारदे,
माँ भगवती मुझे उबार दे।

है घन घमंड से घिरा ज्ञान,
माँ कर दे मेरा परित्राण।

कहते तुमको जगतीख्याता,
तू रख ले मेरा स्वाभिमान।

हे बुधमाता! मुझे प्यार दे,
माँ भगवती मुझे उबार दे॥ जय...॥

जीवन में हैं कुंठित विचार,
जीने के नहीँ हैँ तत्व सार।

हे वरदायिनी तू एक बार
बन जा मेरे जीवन आधार।

जीवन में नया बहार दे,
हे भारती मुझको तार दे॥ जय...॥

हे भुवनेश्वरी! हे चन्द्रकांति!
हे वागेश्वरी! भरदे तू शांति।

मैं एक पग भी चल नहीं सकता,
बिन तेरे हे कुमुदीप्रोक्ता!

हंसवाहिनी मुझे सुधार दे,
ब्रह्मचारिणी मुझे सँवार दे॥ जय ...॥