Last modified on 23 जुलाई 2019, at 15:50

वाबस्ता / मृत्युंजय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:50, 23 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृत्युंजय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavi...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोई दिन क़ैस देखने आना
ये दर्द गीत के भुतहे जनानख़ाने के
मोड़कर पैर पेट बीच किए जाने से
उसी के बीच ख़्वाब क़ब्र में पैदा होगा
जहाँ की यादें गड़ीं बीन्ध रही हैं कण्ठ तलक
वहीं पे पैर दिए जाता जा रहा है वह
निशानदेही करूँ पीछे चलूँ ज़ख़्म सिलूँ
करूँ तो क्या न करूँ, क्या करूँ, करूँ न करूँ
नीन्द में दर्द के लच्छे अजनबी तैरें
उनके ही फन्दे बनें और काठ उनका ही
जिस्म के बोझ से गरदन खिंची हो दम रुक जाए
आँख कोरों से निकलने-निकलने वाली हो
रीढ़ के जोड़ टूटते हों बबल-रैपनुमा
ग़ज़ब सी रात है कि आफ़ताब जलते हैं
धधकती माटी का है आधा हाथ उट्ठा हुआ
दुखों के बौर बान्धे दिल सहमा टूट गया
यक-ब-यक ख़ाक हुआ शाम है कि भोर हुई