Last modified on 23 जुलाई 2019, at 22:52

रिक्तता / निर्मला गर्ग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:52, 23 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निर्मला गर्ग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

  
माँ मुझे समझ नहीं पाई
उनके गले में फंगस लगी रूढ़ियों
और जर्जर परम्पराओं की सिकड़ी (ज़ंजीर) रहती थी ।
वह उनके हृदय के नज़दीक थी
मैं नहीं ।

मेरी गतिविधियाँ माँ को बेचैन करती थी
मेरे भविष्य से ज़्यादा उन्हें अपने बाक़ी बच्चों
के भविष्य की चिन्ता रहती थी
कहीं मेरे विचारों के छींटे उनपर न पड़ जाएँ ।

मेरी स्टडी में माँ की एक तस्वीर टँगी है
कभी-कभी वह तस्वीर मुझे दिख जाती है
उस दिखने में एक रिक्तता है ।