आज है बेचैन मन
कुछ बात करने को प्रिये !
एकरस इतनी विलंबित
मौनता अब हो रही है भार,
जब सतत लहरा रहा शीतल
रुपहला स्निग्ध पारावार,
- हो रहा बेचैन मन
- उन्मुक्त मिलने को प्रिये !
- हो रहा बेचैन मन
शुष्क नीरस सृष्टि में जब
छा गये चारों तरफ़ नव बौर,
भाग्य में मेरे अरे केवल
लिखा है क्या अकेला ठौर ?
- हो रहा बेचैन मन
- कुछ भेद कहने को प्रिये !
- हो रहा बेचैन मन