Last modified on 26 जुलाई 2019, at 17:15

इन्तज़ार / सुभाष राय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:15, 26 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुभाष राय |अनुवादक= |संग्रह=सलीब प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं जहाँ खड़ा हूँ
देर तक खड़ा रहना मुश्किल है
सिर पर आग बरसाती धूप
पाँवों के नीचे उबलती रेत

आस-पास कुछ पेड़ हैं सिर्फ़
लपटों की तरह काँपते हुए और धुआँ होते हुए
धरती पर झुका आकाश सिमट रहा है
लाल क्षितिज मेरे देखते-देखते नीला पड़ा
और अब काला पड़ने लगा है
 
मैं जहाँ खड़ा हूँ
मुझसे पहले भी यहाँ आए होंगे कुछ लोग
रेत में धँसी खोपिड़यों के निशान हैं यहाँ-वहाँ
पसलियाँ और चटखे हुए दाँत बिखरे हैं इधर-उधर
 
यहाँ कोई और आ सकता है किसी भी क्षण
मेरी ही तरह और लोग भी छूट गए होंगे अपने जुलूसों से
मिट जाने या फिर से जुलूस बन जाने तक
मैं यहीं खड़ा रहूँगा, इन्तज़ार करूँगा