Last modified on 26 जुलाई 2019, at 21:37

बुलावा / सुभाष राय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:37, 26 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुभाष राय |अनुवादक= |संग्रह=सलीब प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आओ, चले आओ
खिड़कियों से उतरती
सुबह की किरन की तरह
मेरी हथेलियों पर पसर जाओ

रूप, गन्ध, स्पर्श, रस में तुम ही तुम
उतर जाओ मेरे भीतर
भर जाओ रोम-रोम में
आओ बिना कोई सवाल किए
किताब के पन्नों की तरह
खुल जाओ अक्षर-अक्षर
उतर जाओ मेरी आँखों में

मैं आ रहा हूँ, आओ तुम भी
जल में जल की तरह
पसर जाएँ हम-तुम
सागरवत, अन्तहीन, एकाकार