Last modified on 14 अगस्त 2008, at 10:09

मेरी प्रिया / अजित कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:09, 14 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=अकेले कंठ की पुकार / अजित कुमार }} वे ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वे जो दूर टिमकते हैं दो दीप से

आँखों का झँपना है मेरी प्रिया का ।

वह जो दमक रही है पल-पल दामिनी

प्रेयसि की स्मिति उसे मानता है ह्र्दय ।

मेघों का मृदु-मन्थर गति से तैरना

गजगामिनी प्रिया का मादक गमन है ।

मुझ को प्रतिक्षण घेरे है आकाश जो

यह तो, यही, यही तो मेरी प्रिया है ।