Last modified on 30 जुलाई 2019, at 00:30

यह मेरा अपराधी मन / ऋषभ देव शर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:30, 30 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पल प्रतिपल शंकित रहता है, यह मेरा अपराधी मन
कितने कशाघात सहता है, यह मेरा अपराधी मन
 
एक रात जब नभ से बरसी, थी अमरित की धारा
रूप स्नान कर पूर्व दिशा से, निकली काँवरी तारा
धूलि धूसरित कण-कण तृण ने, किरण चुमनी चाही
छुईमुई के घूँघट पट पर, पापी हाथ पसारा
 
अपनी ज्वाला में दहता है, यह मेरा अपराधी मन
पल प्रतिपल शंकित रेहता है, यह मेरा अपराधी मन
 
एक रात सागर में सहसा, जब वह ज्वार उठा था
शंख सीपियों बस्ती में, मोती एक लूटा था
हाय, अकिंचन इन प्राणों की, उन्मादिन भावुकता
भुवनमोहिनी के पल्लू पर, अपना नाम लिख था
 
बंदी एकाकी गहता है, यह मेरा अपराधी मन
पल प्रतिपल शंकित रहता है, यह मेरा अपराधी मन