Last modified on 3 अगस्त 2019, at 03:08

इन दिनों / दिनकर कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:08, 3 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |अनुवादक=कौन कहता है...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मनुष्यता भी गिरवी रख दी
और समय पर चुकाते रहे
चक्रवृद्धि ब्याज
गणित के कलाकार ने
सफाई से बान्धी है
जीवन की डोर
 
अर्थशास्त्र का पत्थर सीने पर
रखकर कहा जा रहा है
आज़ादी के गीत गाओ

सपनों की लाश हासिल करने के लिए
रिश्वत मांगेंगे देवता
या गिरवी रखनी पड़ेगी भावना

मुल्क के कानून को मानो या
दण्ड भुगतो या निर्वासित होकर
जिओ - यही प्रावधान है

कब सिया था होंठों को
तारीख़ याद नहीं
याद है
सुई की तीखी चुभन
और लहू का स्वाद