Last modified on 8 अगस्त 2019, at 00:12

लौट आओ / बुद्धिनाथ मिश्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:12, 8 अगस्त 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गिर रहे पत्ते चिनारों के, छतों पर
सेब के बागान की किस्मत जगेगी
लौट आओ,जंग से भागे परेबो
मंदिरों की मूरतें हँसने लगेंगी ।

लौट आओ, तुम जहाँ भी हो, तुम्हारी
है ज़रूरत आज फिर से वादियों को
याद करती हैं सुबक कर रोज़ केसर-
क्यारियाँ अपने पुराने साथियों को

काँच के बिखरे हुए टुकड़े सहेजो
गीत की फ़सलें नई इनसे उगेंगी ।

जेब में बीरान घर की चाभियाँ ले
तुम चले थे ज़ंगखोरों को हराने
याद करती आज भी भुतहा हवेली
जीतकर भी हारते क्यों, राम जाने

लौट आओ, सब्ज़ बचपन को दुलारो
खाइयाँ मन और मौसम की भरेंगी ।

जो गढ़े सूरज सुबह से शाम तक, क्यों
एक अँजुरी धूप को वह नस्ल तरसे !
सोखकर पानी सभी बूढ़ी नदी का
व्योमवासी मेघ पर्वत पार बरसे

लौट आओ तुम कि फिर सीली हवाएँ
चोटियों पर बर्फ़ के फाहे धरेंगी ।

(रचनाकाल : 2010)