Last modified on 8 अगस्त 2019, at 01:31

महसूर था / शहराम सर्मदी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:31, 8 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शहराम सर्मदी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत गड-मड थे
रोज़-ओ-शब के वो सब ताने-बाने और
न मैं मश्शाक़ था ऐसा
कि चादर कोई बुन लेता
मगर महसूर था
और जानता था ये मशक़्क़त
काटना क़िस्मत में आया है
सो जैसे बन पड़ा ये काम भी पूरा किया मैं ने

प अब जब देखता हूँ
अपने रोज़-ओ-शब का हासिल
यानी वो चादर

तो कहता हूँ
कि ऐ लोगो !
उसे हम-राह मेरे दफ़्न कर देना
कोई पूछे तो कह देना
अरे छोड़ो चलो इक चाय पीते हैं