ये कह रहा है दिल-ए-बे-क़रार तेज़ चलो
बहुत उदास हैं ज़ँजीर ओ दार तेज़ चलो
जो थक गए हैं उन्हें गर्द-ए-राह रहने दो
किसी का अब न करो इंतिज़ार तेज़ चलो
ख़िज़ाँ की शाम कहाँ तक रहेगी साया-फ़गन
बहुत क़रीब है सुब्ह-ए-बहार तेज़ चलो
तुम्ही से ख़ौफ़-ज़दा हैं ज़मीन ओ ज़र वाले
तुम्ही हो चश्म-ए-सितम-गर पे बार तेज़ चलो
करो ख़ुलूस ओ मोहब्बत को रहनुमा अपना
नहीं दुरुस्त दिलों में ग़ुबार तेज़ चलो
बहुत हैं हम में यहाँ लोग गुफ़्तुगू-पेशा
है उन का सिर्फ़ यही कारोबार तेज़ चलो
ख़िरद की सुस्त-रवी से किसे मिली मंज़िल
जुनूँ ही अब तो करो इख़्तियार तेज़ चलो