Last modified on 4 सितम्बर 2019, at 15:37

भूख / संध्या रिआज़

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:37, 4 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संध्या रिआज़ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भूख क्यों लगती है आदमी को भी
या भूख ही क्यों लगती है आदमी को
बहुत सारी अपनी परायी
आकांक्षायें-इच्छायें
और एहसास खाकर भी
बराबर पीड़ित प्रताड़ित करती रहती
उफनती रहती है हरदम

आदमी कोल्हू के बैल सा
बहुत सी अच्छाइयों-सच्चाइयों से
आंखें मूंदता
चाही-अनचाही बुराइयों में सनता
पट्टी बांधे आंखों पर
बिलकुल कोल्हू के बैल सा
घूमता रहता है
इस कायाकल्प मायायुक्त कोठरी में
जीवन के खूंटे से बंधा
चलता रहता है चलता रहता है
पर भूख तब भी नहीं मिटती
भूख को नहीं खत्म कर पाता आदमी
पर एक दिन भूख
खा लेती है आदमी को
विलीन होने के बाद भी
आत्मा भूखी रहती है
हाय! क्या यही नियती है
भूख!
क्यों लगती है आदमी को भी
या भूख ही क्यों लगती है आदमी को