Last modified on 19 अगस्त 2008, at 21:58

पीयूषधारा / महेन्द्र भटनागर

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:58, 19 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= टूटती शृंखलाएँ / महेन्द्र भट...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


हो गया संसार मरघट,
आज कवि ! पीयूष की धारा बहाओ !

 हो गये सारे गगन चुंबी भवन
 लुंठित धरा पर ध्वस्त होकर,
 आततायी, अदय, बर्बर
 राक्षसों के लोटते हैं शव भयंकर,
आज नव-निर्माण की दृढ़ चेतना,
प्रत्येक जन-मन में जगाओ !

मौन आहुतियाँ अमित, नव बीज
भावी विश्व के बो मिट गयी हैं,
जूझ मानव राक्षसी मति-गति
लहर से खो गये, दुनिया नयी है,
सींच प्रतिपल स्वेद, शोणित,
स्नेह से युग-भूमि को उर्वर बनाओ !

 रुग्ण जीवन-डाल, पल्लवहीन,
 निर्बल, सूख प्राणों का गया रस,
 दृष्टि खोयी-सी, मनुज की चेतना
 को नाश के तम ने लिया ग्रस,
जागरण का तूर्य गूँजे,
प्रज्वलित जग, सूर्य-सम, रे जगमगाओ !

युग-चरण विजड़ित नहीं हों,
शक्ति-आशा-स्वर ध्वनित तूफ़ान डोले,
कोटि हाथों से उठे नव-राष्ट्र
जन-मन गर्व से जय मुक्त बोले,
रागिनी नूतन, उषा की रश्मि से
अब मृत्यु की छाया हटाओ !