Last modified on 8 अक्टूबर 2019, at 02:30

ग़ज़ल / भारत यायावर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:30, 8 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपने वतन को शोलों के हवाले कर दिया
आपने खुद को गद्दारों के हवाले कर दिया

जो गए बाज़ार तो लाए वहाँ से सब हुज़ूर
अपने घर में लौटकर घर के हवाले कर दिया

ख़ुदपरस्ती बढ़ गई, अपने में ऐसे खो गए
चाहकर भी बढ़ न पाए, पतन के हवाले कर दिया

बस्तियाँ अपनी बसाकर आप उसमें खो गए
चल न पाए दूर तक, खुद के हवाले कर दिया

एक सच्ची बात तक कह न पाए अब तलक
और अपनी बात झूठों के हवाले कर दिया