Last modified on 8 अक्टूबर 2019, at 16:37

किसान / शंकरानंद

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:37, 8 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शंकरानंद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पूरी पृथ्वी का अधिकांश उसके बीज के लिए बना
हुआ यह कि सब ग़ायब होने लगा धीरे-धीरे हिस्सा
जैसे बच्चे का खिलौना कोई ग़ायब कर देता है
वह सरकार हुई
जिसके लिए किसान बीते मौसम का उजड़ा हुआ दिन था
कोई बंजर जिसका होना न होना कोई मायने नहीं रखता
कोई खण्डहर कोई खर-पतवार
यह एक किसान का जीवन तय हुआ
जिसके मरने पर भी कोई आँसू नहीं बहाता था ।