Last modified on 20 अगस्त 2008, at 08:45

मुस्काना / ऋतु पल्लवी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:45, 20 अगस्त 2008 का अवतरण

दो कलि सामान कोमल अधरों पर

शांत चित्त की सहज कोर धर

अलि की सरस सुरभि को भी हर

प्रथम उषा की लाली भर कर

स्निग्ध सरस सम बहता सीकर

चिर आशा का अमृत पीकर

साँसों की एक मंद लहर से

कलि द्वय का स्पंदित हो जाना

तभी उन्हीं के मध्य उभरते

मुक्तक पंक्ति का खिल जाना

जीने से कहीं सुखकर लगता है

ऐसे मुस्काने पर,

सर्वस्व त्यागकर मिट जाना !