भोर की पहली किरण मुस्कराई
चुपके से कान में गुनगुनाई
बोली, आने वाला है कोई..
कोंपले नींद से जागीं
कलियां हैं खिलखिलायीं
बोलीं, आने वाला है कोई..
चिरैया डाल-डाल कूदी
दिशाएं विहाग राग से गूंजी
बोलीं, आने वाला हैं कोई..
झरने की धार है बहकी
पहाड़ी नभ छूने को चहकी
बोलीं, आने वाला है कोई..
जग का अणु-अणु महके
नेह से घर आंगन चहके
‘फरिश्ता’ आने वाला है कोई।