Last modified on 1 नवम्बर 2019, at 20:14

अहसास / बीना रानी गुप्ता

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:14, 1 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बीना रानी गुप्ता |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

महक आ रही है किचिन से
पकौड़ियों के तलने की
चाय उबलने की
हँसते खिलखिलाते बतियाने की
बच्चे की गेंद उछली
पहुँची बालकनी में
आवाज गूंजी
ताली जोर से बजाने की
माँ प्यार से डाँट रही
कभी दुलार रही
पापा नाश्ते का स्वाद लेते
बिट्टू को गले से चिपकाये
अपनेपन का अहसास कराते
यह घर ईंट सीमेंट का नही
प्यार ममता का अहसास है
यहाँ अकेलापन नही
भरापूरा संसार है।