Last modified on 29 नवम्बर 2019, at 17:45

इन दिनों / राजेन्द्र देथा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:45, 29 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र देथा |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इन दिनों कविताओं ने
बचा रखी है जिंदगी को
प्रेम को शाश्वत रख रखा है
प्रेम कविताओं ने, नज्मों ने
कॉमरेड इन दिनों जुगत में है
गरीबों, शोषितों के दुखों को
उल्लेखित करने में
बच गया है जीवन का
आत्मिक दर्शन,
मात्र दार्शनिक के गद्य में
परसों गुजर रहा था
शहर बीच वाली
चाय की थड़ी से
तमाम तरह के कवियों
दार्शनिकों, कवियत्रियों
का एक धड़ा संतुलित करने
की जुगत में लगा हुआ था
अपने आंतरिक असहमतियों को
बाह्य सहमतियों से!