Last modified on 29 नवम्बर 2019, at 17:49

अवधारणा / राजेन्द्र देथा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:49, 29 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र देथा |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुनो! हम दोनों बस चुके है
इन दिनों अलग अलग शहर में
सावचेत रहना इन शहरों से
यहां प्रेम से जियादा प्रेम की
अवधारणाओं का बोलबाला है
मत ढूंढना अपने प्रेम और स्वयं को
इन मनगढत थ्योरियों में।
वक्त से दोस्ती सतत् रही तो
फिर मिलेंगे ठीक उन चांदनी रातों में
घर पीछे वाले धोरे पर
जहां कच्ची उम्र में मेणमोट खेला करते
और फिर गुम हो जाएंगे
स्नेहिल स्मृतियों में,
अशेष ख़ाबों में
तब शायद
ऐसा देख समीप स्थित फोग भी
करेगा अपनी बिरादरी से इन
मरुद्भिदों के प्रेम के बखान!

कच्ची उम्र की कच्ची कविताएँ!