Last modified on 15 दिसम्बर 2019, at 19:37

ये चारों तरफ आज फैली ख़बर है / शुचि 'भवि'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:37, 15 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शुचि 'भवि' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये चारों तरफ आज फैली ख़बर है
मेरी शायरी पे तुम्हारा असर है

जवानी रही होगी बेशक मुअज्ज़म
बुढ़ापा हो शादाब इसका हुनर है

तुम्हारी इबादत ही है शाम मेरी
तुम्हारे बिना कुछ न मेरी सहर है

जिसे तुमने केवल हमारा बताया
वही घर तो सारे ज़माने का घर है

शबे-वस्ल की याद आती है किसको
कहाँ 'भवि' अब एहसास में वो असर है