Last modified on 15 दिसम्बर 2019, at 22:13

आपकी तलवार को धोखा हुआ / पुष्पेन्द्र ‘पुष्प’

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:13, 15 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पेन्द्र 'पुष्प' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 आपकी तलवार को धोखा हुआ
या मिरी दस्तार को धोखा हुआ

नाव को लहरें बहाकर ले गयीं
आपकी पतवार को धोखा हुआ

कान के होते हुये बहरी रही
आज फिर दीवार को धोखा हुआ

क्या ग़ज़ब है अश्क भी बिकने लगे
वाक़ई.....बाज़ार को धोखा हुआ

कब बरसता है भला अब्र-ए-फ़रेब
हाँ, दिल-ए-बेज़ार को धोखा हुआ