Last modified on 19 दिसम्बर 2019, at 00:37

संघर्षों का तूफाँ झेलो / दीनानाथ सुमित्र

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:37, 19 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनानाथ सुमित्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

संघर्षों का तूफाँ झेलो
नाटक सदा सत्य का खेलो
तुम्हें आस्था रखनी होगी
न्याय, त्याग जीवन, जहान में
 
बन कर तुम चाणक्य लिखोगे
अर्थशास्त्र का पन्ना नूतन
तुम यह जीवन गगन बनाओ
इसे बनाओ जग का जीवन
फहराओगे सच का झंडा
तुम ही ऊपर आसमान में
तुम्हें आस्था रखनी होगी
न्याय, त्याग जीवन, जहान में
 
 
बेटी बन झाँसी की रानी
महातेज से तेज मिलाना
उजड़ा हुआ चमन है सारा
लाल गुलाबी फूल िखलाना
आग लगा देना तुम सारे
पूँजी के काले खदान में
तुम्हें आस्था रखनी होगी
न्याय, त्याग जीवन, जहान में
 
तुम भारत की बनो एकता
जन-जन का सदभाव बनो तुम
बरगद-सा बनकर विशाल तुम
सबकी खातिर छाँव बनो तुम
नाम तुम्हारा विश्व जपेगा
पूजा में, जप में, अजान में
तुम्हें आस्था रखनी होगी
न्याय, त्याग जीवन, जहान में