Last modified on 28 अगस्त 2008, at 19:19

माँ सरस्‍वती / कुमार मुकुल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:19, 28 अगस्त 2008 का अवतरण (मँ सरस्‍वती / कुमार मुकुल moved to माँ सरस्‍वती / कुमार मुकुल)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मां सरस्‍वती! वरदान दो
कि हम सदा फूलें-फलें
अज्ञान सारा दूर हो
और हम आगे बढ़ें
अंधकार के आकाश को
हम पारकर उपर उठें
अहंकार के इस पाश को
हम काट कर के मुक्‍त हों
क्रोध की अग्नि हमारी
शेष होकर राख हो
प्रेम की धारा मधुर
फिर से हृदय में बह चले
मां सरस्‍वती! वरदान दो
कि हम सदा फूलें-फलें!