Last modified on 28 दिसम्बर 2019, at 23:51

कोशिश करते रहिये / संजीव वर्मा ‘सलिल’

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:51, 28 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजीव वर्मा 'सलिल' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोशिश करते रहिए,
निश्चय मंज़िल मिल जाएगी

जिन्हें भरोसा है अतीत पर
नहीं आज से नाता
ऐसों के पग नीचे से
आधार सरक ही जाता
कुंवर, जमाई या माता से
सदा राज कब चलता?
कोष विदेशी बैंकों का
कब काम कष्ट में आता

हवस आसुरी
वृत्ति तजें
तब आशा फल पायेगी

जिसने बाजी जीती उसको
मिली चुनौती भारी
जनसेवा का समर जीतने की
अब हो तैयारी
सत्ता करती भ्रष्ट, सदा ही
पथ से भटकाती है
अपने हों अपनों के दुश्मन
चला शीश पर आरी

सम्हलो
करो सुनिश्चित
फूट न आपस में आएगी

जीत रहे अंतर्विरोध पर
बाहर शत्रु खड़े हैं
खुद अंधे हों काना करने
हमें ससैन्य अड़े हैं
हैं हिस्सा इस महादेश का
फिर से उन्हें मिलाना
महासमर ही चाहे हमको
बरबस पड़े रचाना

वेणु कृष्ण की
तब गूँजेगी
शांति तभी आएगी