Last modified on 29 अगस्त 2008, at 00:02

नया संसार / महेन्द्र भटनागर

198.190.230.62 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:02, 29 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= विहान / महेन्द्र भटनागर }} <poem> ब...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


बन रहा इतिहास नूतन
जाग शोषित देख सम्मुख
है नया संसार !

स्वार्थ में जब विश्व सारा डूब हिंसा कर रहा था,
मनुज अत्याचार से था त्रस्त प्रतिपल डर रहा था,
चल पड़ी तब घोर आँधी
और विप्लव ज्वार !

नष्ट जिसमें हो गये सब आततायी क्रूर राक्षस,
और पूँजीवाद तानाशाह की तोड़ी गयी नस,
मुक्त जनता-युग हमारे
सामने-साकार !
1944