Last modified on 21 जनवरी 2020, at 23:26

बूँद / शीला तिवारी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:26, 21 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीला तिवारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बादल से विलग जल की बूँदें
वसुधा तले आकार मिटे
सबमें समा, अपने को मिटा
नवजीवन संचार करे
सर-सरिता, नद-नाला संग
बह नीरनिधि में मिले
नए बूँद बनने की ओर
चक्र यह फिर चल पड़े
बूँद सा मानव तन
चक्र जीवन-मरण का
पुराने ढलते, नए गढ़ते
कहीँ-न-कही हम अपनों में बसे
आकार मिटे, अस्तित्व नहीं
जीवन का सार है 'बूँद'।