पापाजी की कार बड़ी है,
नन्ही-मुन्नी मेरी कार।
टाय-टाय फीस उनकी गाड़ी,
मेरी कार धमाकेदार।
उनकी कार धुआं फैलाती,
एक रोज होगा चलन,
मेरी कार साफ-सुथरी है,
सब करते इसका गुणगान।
पापाजी की कार बड़ी है,
नन्ही-मुन्नी मेरी कार।
टाय-टाय फीस उनकी गाड़ी,
मेरी कार धमाकेदार।
उनकी कार धुआं फैलाती,
एक रोज होगा चलन,
मेरी कार साफ-सुथरी है,
सब करते इसका गुणगान।