खूब लगन से पढ़- लिख कर,
हो कर बड़ा बनूँगा डॉक्टर।
स्टेथस्कोप गले में डाले
और हाथ में बेग संभाले,
जल्दी-जल्दी पाँव बढ़ा कर
जाऊँगा मैं रोगी के घर।
यदि ऐसा रोगी मिल जाए,
ठीक न जो कोई कर पाए,
ऐसी दवा अनोखी दूँगा
रोग तुरंत होगा छूमंतर।
खूब लगन से पढ़- लिख कर,
हो कर बड़ा बनूँगा डॉक्टर।
स्टेथस्कोप गले में डाले
और हाथ में बेग संभाले,
जल्दी-जल्दी पाँव बढ़ा कर
जाऊँगा मैं रोगी के घर।
यदि ऐसा रोगी मिल जाए,
ठीक न जो कोई कर पाए,
ऐसी दवा अनोखी दूँगा
रोग तुरंत होगा छूमंतर।