Last modified on 24 जनवरी 2020, at 00:03

आजादी / सरोज कुमार

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:03, 24 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज कुमार |अनुवादक= |संग्रह=सुख च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आजादी से सुखद
कोई मजा नहीं है,
आजादी से दुखद
कोई सजा नहीं है!

जहाँ मै ही निमित्त, मैं ही कर्म
मैं ही फल हूँ!
जहाँ मैं हंटर, मैं ही पीठ
मैं ही मरहम हूँ।

जहाँ कोई राजा-
राजा!
जहाँ कोई प्रजा-
प्रजा नहीं है!
जहाँ मैं ही स्वामी, मैं ही चाकर,
मैं ही दाता, मैं ही फरयाद हूँ!
जहाँ मैं ही कवि, मैं ही श्रोता
मैं ही हुटिंग, मै ही दाद हूँ !

मैं ही रंग, मैं ही रूप
मैं ही जिसका झंझावात
ऐसी तो दुनिया में
कोई अन्य ध्वजा नहीं है!

आजादी से सुखद
कोई मजा नहीं है,
आजादी से दुखद
कोई सजा नहीं है।