Last modified on 29 अगस्त 2008, at 00:16

विनाश / महेन्द्र भटनागर

198.190.230.62 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:16, 29 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= अंतराल / महेन्द्र भटनागर }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मैं मिटता जाता हूँ प्रतिपल !

तारे छिप जाते अम्बर में,
लहरें मिट जातीं सागर में,
वीणा के स्वर लय हो जाते
बहते मारुत के सर-सर में
काल-धार में एक दिवस मैं भी लय हो जाऊंगा चंचल !
     
कुसुमों का दो-दिन का यौवन,
दो-दिन का भ्रमरों का गायन,
जब दो-दिन में ही सीमित है
उनकी इच्छाओं की धड़कन,
दो-दिन में मेरी भी काया नश्वर हो जाएगी दुर्बल !
   
दिन छिपता उड़ती धूलि गगन,
निशि ढलती जाती है प्रतिक्षण,
युग बीत रहे अपनी गति से,
होता रहता जग-परिवर्तन,
मैं भी जीवन-पथ पर चलता जाता लेकर अंतर-हलचल
1946