Last modified on 25 जनवरी 2020, at 11:28

छूटना / अनामिका

Kalpdeep (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:28, 25 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनामिका |अनुवादक= |संग्रह=अनुष्टु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धीरे-धीरे जगहें छूट रही हैं,
बढ़ना सिमट आना है वापस--अपने भीतर!
पौधा पत्ती-पत्ती फैलता
बच जाता है बीज-भर,
और अचरज में फैली आँखें
बचती हैं बस बूँद-भर!
छूट रही है पकड़ से
अभिव्यक्ति भी धीरे-धीरे!
किसी कालका-मेल से धड़धड़ाकर
सामने से जाते हैं शब्द निकल!
एक पैर हवा में उठाये,
गठरी ताने
बिल्कुल आवाक खड़े रहते हैं
गंतव्य!