Last modified on 29 अगस्त 2008, at 00:20

मेघों से / महेन्द्र भटनागर

198.190.230.62 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:20, 29 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= अंतराल / महेन्द्र भटनागर }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


दौड़ते आकाश-पथ से
जा रहे किस देश को घन ?

देख जिनको कर रही सज्जा प्रकृति-बाला,
देख जिनको आज छलकी पड़ रही हाला,
जो लगाए आश, उनको
छोड़कर क्यों जा रहे घन ?

हर तृषित की प्यास को तुमको बुझाना है,
हर भ्रमित को राह भी तुमको सुझाना है,
पर, बिना बरसे अरे तुम
जा रहे किस देश का घन ?

यों तुम्हारा देर से आना नहीं अच्छा,
फिर गरज कर, क्रोध में जाना नहीं अच्छा,
एक पल रुक कर बताओ
जा रहे किस देश को घन ?
1949