Last modified on 13 फ़रवरी 2020, at 23:40

समझौता / हरेराम बाजपेयी 'आश'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:40, 13 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरेराम बाजपेयी 'आश' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम अपना झूठ मुझे मत बताना,
मैं अपना सच तूमे नहीं बताऊँगा,

आओ हम दोनों फिर एक समझौता कर लें,
चुनाव होने तक एक होले,

परिणाम...

तुम मुझ पर पत्थर नहीं फेकोंगे,
मैं तुम पर कीचड़ नहीं उछालूँगा,

तह में पानी गहराई कितनी है,
न तुम बताना न मैं बताऊंगा।

तुम अपना झूठ मुझे मत बतलाना,
मैं अपना सच नहीं बताऊंगा॥