Last modified on 29 अगस्त 2008, at 22:23

रोया करेंगे आप भी पहरों इसी तरह / मोमिन

Apsyadav (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 22:23, 29 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: रोया करेंगे आप भी पहरों मेरी तरह, अटका कहीं जो आप का दिल भी मेरी तरह. ना ता...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रोया करेंगे आप भी पहरों मेरी तरह, अटका कहीं जो आप का दिल भी मेरी तरह.

ना ताब हिज्र में है ना आराम वसल में, कम्बखत दिल को चैन नही है किसी तरह.

गर चुप रहें तो गम-ऐ-हिज्राँ से छूट जाएँ, कहते तो हैं भले की वो लेकिन बुरी तरह.

ना जाए वां बने है ना बिन जाए चैन है, क्या कीजिये हमें तो है मुश्किल सभी तरह.

लगती है गालियाँ भी तेरी मुझे क्या भली, कुर्बान तेरे, फिर मुझे कह ले इसी तरह.

हूँ जां बला बुतां-ए-सितमगर के हाथ से, क्या सब जहाँ में जीते हैं "मोमिन" इसी तरह...